घर बैठे भर सकते हैं पॉलिसी का प्रीमियम, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की भी नहीं रहती जरूरत

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) अपने पॉलिसीधारकों को ऑनलाइन एलआईसी पॉलिसी लेना, ऑनलाइन प्रीमियम भुगतान, पॉलिसी स्टेटस का पता लगाना, बोनस स्टेटस देखना, लोन स्टेटस देखना सहित रिवाइवल जैसी अन्य सेवाओं का ऑनलाइन ऑप्शन भी देता है। एलआईसी में ई-सेवा लेने के लिए वैसे तो रजिस्ट्रेशन कराना होता है लेकिन कुछ काम किए जा सकते हैं। इनमें एलआईसी पॉलिसी प्रीमियम का भुगतान शामिल हैं। आज हम आपको ऑनलाइन पॉलिसी प्रीमियम का भुगतान करने का तरीका बता रहे हैं।



ये है प्रोसेस



  • सबसे पहले आप एलआईसी की वेबसाइट पर जाएं।

  • यहां पर ऑनलाइन सेवाओं के मेनू के तहत ‘भुगतान प्रीमियम ऑनलाइन' टैब पर क्लिक करें। यहां पर आपको ‘पे डायरेक्ट' का आप्शन मिलेगा। 

  • यहां पर आप बिना लॉगिन के प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। जैसे इस विकल्प पर आप क्लिक करेंगे एक नई विंडो खुल जाएगी।

  • यह आपको अपना पसंदीदा ब्राउज़र चुनने का विकल्प देगी। अब आप उपयोग किए जाने वाले ब्राउजर पर क्लिक करे दें। 

  • इसके बाद ड्रॉप-डाउन मेनू से ‘रिन्यूअल प्रीमियम' विकल्प का चयन करें। अब एक और विंडो खुलेगी। 

  • इसमें पॉलिसी नंबर, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, प्रीमियम किस्त, ई-मेल आईडी और स्क्रीन पर दिए गए कैप्चा जैसा डिटेल भरना होगा। 

  • नियम और शर्तों को स्वीकार करें और फिर अपनी प्रीमियम जमा कर सकते हैं।

  • जैसे ही आप नियम और शर्तें स्वीकार करेंगे वैसे ही पेमेंट का पेज खुल जाएगा। 

  • यहां आप अपनी एलआईसी पॉलिसी के लिए नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं।